पंजाब – (मंदीप कौर )- सिख फॉर जस्टिस के मुखी गुरपतवंत सिंह पन्नू की तरफ से ZEN – Z को भड़काने के लिए एक वीडियो जारी की गई है । जिस में उस की तरफ से बोला गया है के 12 जनवरी से सभी स्कूल और कॉलेजों में राष्ट्रीय गान ( जन गण मन)नहीं गाया जाए गा। इस की जगह “देह शिवा पर मोहे है ” गाया जाए गा। साथ में उन्हों ने कहा है के पंजाब में से हिंदी को हटाया जाए। गुरपतवंत सिंह पन्नू की तरफ से ZEN -Z को भड़काते हुए कहा के वह स्कूल और कॉलेजों में पंजाब को आजाद कराने के लिए चर्चा करे।
वहीं पन्नू ने पंजाब को हिंदुस्तान के कब्जे वाला पंजाब बताते हुए उसे आजाद करने की बात कही है ।पन्नू अपनी वीडियो के जरिए ZEN -Z को बहका रहा है ।पन्नू अपनी वीडियो में SJF की मुहिम के साथ जुड़ने को कह रहा है । पन्नू ने अपनी वीडियो में ZEN -Z को भड़काते हुए नेपाल और बांग्लादेश के युवाओं की तरह सड़कों पर उतर कर सरकार के खिलाफ प्रदर्शन करने को कहा है ।
पन्नू ने कहा के आज के युवा अपना देश छोड़ कर आज विदेशों में रहना चाहते है । गुरपतवंत सिंह पन्नू ने कहा है के 2026 में पंजाब को यह अलग देश बनाया जाना चाहिए । इस पर रिफ्रेंडम करवाएंगे। इसके लिए वह ZEN -Z को वह अपने फायदे के लिए इस्तेमाल करना चाहता है।

