जालंधर – ( मनदीप कौर)- इस समय की सब से बुरी खबर जालंधर से सामने आ रही है । जहां देर रात श्री दरबार साहिब में माथा टेक कर वापस आ रहे 2 छात्रों भयानक एक्सीडेंट हो गया । बताया जा रहा है के इन में से 1 की मौके पर हो मौत हो गई । जब के द्वारा गंभीर रूप में जख्मी हो गया। जिस को इलाज के लिए हस्पताल में भर्ती कराया गया ।
मृतक की पहचान जनार्दन के रूप में हुई है जो के आंध्र प्रदेश का रहने वाला था जब की दूसरे की पहचान रियांश के रूप में हुई है। यह भी आंध्र प्रदेश का रहने वाला है । दोनों फगवाड़ा की LPU यूनिवर्सिटी के छात्र थे ।
बताया जा रहा है के दोनों रविवार को श्री दरबार साहिब माथा टेक कर वापस लौट रहे थे । जड़ वह विधिपुर के पास पहुंचे तो अचानक उन की मोटरसाइकिल अनियंत्रित हो गई। जिस कारण वह दोनों सड़क पर गिर गए। जिस में से जनार्दन के और पर गंभीर चोटे आई। जिस कारण उस की मौके पर ही मौत हो गई । जब की रियांश को गंभीर चोटे आई । जिस के बाद उस को हस्पताल में भर्ती कराया गया।
पुलिस ने मौके पर पहुंच कर शव को कब्जे में ले लिया है । पे सिविल हस्पताल में रखवा दिया , मृतक के पारिवारिक मेंबरों को सूचित कर दिया गया है । पोस्ट मार्टम के बाद शव को परिवार के हवाले कर दिया जाए गा।
पुलिस का कहना है के जनार्दन ने अगर सिर पर हेलमेट डाला होता तो जनार्दन की मौत न होती । जनार्दन की मौत सिर से ज़्यादा खून बहने की वजह से हुई है ।

