जालंधर – ( मंदीप कौर)- आज सुबह सुबह बारिश में ही पुलिस की तरफ से कुछ बदमाशों का एनकाउंटर किया गया है। बारिश के मौसम में ही जालंधर पुलिस की तरफ से अलावलपुर रोड पर स्थित गांव डोला में बदमाशों और पुलिस में मुठभेड़ हो गई।
इस मामले में जानकारी देते हुए ssp हरविंदर सिंह विर्क ने बताया के 19 दिसंबर को सेंट सोल्डर कॉलेज की प्रधानगी को ले कर किशन गढ़ चौंक के पास स्थित पेट्रोल पंप पर कुछ बदमाशों की तरफ से गोलियां चलाई गई थी । इस विवाद में 3 कारों में सवार बदमाशों की तरफ से इस वारदात को अंजाम दिया गया था । जिस में 2 लोग घायल हो गए थे । जिस में 19 दिसंबर को लक्की का एनकाउंटर कर उस को गिरफ्तार कर लिया गया था । वही आदमपुर dsp की अगुवाई में टीमें तैयार कर के बदमाशों की भाल की जा रही थी । इसी मामले में मुख आरोपी लवप्रीत उर्फ लवी की पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी के मुख आरोपी अलावलपुर में घूम रहा है ।
आज सुबह पुलिस ने मुख आरोपी को जगरावा की तरफ जाने से रोका तो आरोपी की तरफ से पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी गई । जिस की जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने बदमाश पर फायरिंग की और इस कारवाई में बदमाश को 2 गोलियां लगी और वह घायल हो गया । पुलिस की तरफ से आरोपी को हस्पताल में भर्ती करवाया गया है। और जब उस का पुराना रिकॉर्ड देखा गया तो पता चला के इस आरोपी पर पहले से भी 3 लड़ाई झगड़े के मामले दर्ज है । पुलिस ने आरोपी के कब्जे से 1 पिस्टल भी बरामद की है ।

