जालंधर – ( मनदीप कौर)- जालंधर में चोरी की वारदाते थमने का नाम ही नहीं ले रही । ऐसा ही एक मामला जालंधर के लाड़ोवाली रोड से सामने आया है । यहां चोरों की तरफ से एक मनियारी की दुकान को निशाना बनाया गया है । यहां बदमाशों ने बारिश में ही मनियारी की दुकान से नकदी और चांदी चुरा ली।
दुकान के मालिक मनमोहन सिंह ने बताया के उसे इस करो का पता दुकान खोलने के समय पता चला । दुकान मालिक का कहना है के उस की मनियारी की दुकान लाडोवाली रोड पर गली नंबर 2 प्रीत नगर में स्थित है । ओर उस की दुकान 2 साइड ओपन है । यहां चोरों की तरफ से एक साइड से ताले तोड़ दुकान के अंदर दाखिल हुए। जब दुकान के मालिक ने अंदर जा कर देखा तो सारा समान अंदर बिखरा पड़ा हुआ था और चोरों की तरफ से 40000 हारो के नोट ओर 10000 रुपए तिजोरी से नगदी और 6 तोले चांदी का कड़ा ले कर फरार हो गए।
इस घटना की जानकारी थाना बारादरी की पुलिस को दे दी गई है और पुलिस मामले की जांच में जुट गई है । बताया जा रहा है के चोर चोरी के समय दुकान के कैमरे भी तोड़ कर अपने साथ ले गए । जिस के बाद अब पुलिस दुकान की DVR को जांच कर रही है ।

