जालंधर – ( मनदीप कौर)- जालंधर में हो रही चोरी की वारदातों का ग्राफ लगातार बढ़ता ही जा रहा है। इतना ही नहीं पुलिस प्रशाशन भी इन चोरी की वारदातों पर नकेल कसने में असफल नजर आ रही है । ऐसा ही एक मामला लंबड़ा के गांव भगवानपुर से सामने आ रहा है । यहां चोरों के द्वारा नववर्ष के लिए बाहर गए परिवार के घर को निशाना बनाया गया है । यहां से चोरों की तरफ से 2.5 किलो सोना और 80000 की नगदी चोरी की गई है ।
लंबड़ा के गांव भगवानपुर के रहने वाले पीड़ित अमृत सिंह ने बताया के वह न वर्ष के एक दिन पहले वो अपने परिवार के साथ घर से बाहर गया हुआ था । जब वह तड़क सार घर पर वापिस आया तो इस ने देखा कि घर का सारा समान बिखरा पड़ा है । ओर अलमारी के ताले भी टूटे हुए है ।
पीड़ित अमृत ने बताया के जब उस ने अलमारी चेक की तो पता चला ने चोर अपने साथ 2.5 किलो सोने के गहने ,80000 की नगदी ,2 महंगे फोन,2 महंगे बैग और 2 कीमतों घड़ियां ले कर फरार हुए है। पीड़ित ने मामले की जानकारी पुलिस को दे दी है । पुलिस ने पीड़ित के बयानों पर शिकायत दर्ज कर ली है। और आगे की कारवाई की जा रही है।

