फगवाड़ा – ( मनदीप कौर)- पंजाब में क्राइम की वारदातों का ग्राफ दिनों दिन बढ़ता ही जा रहा है । ऐसा ही एक मामला फगवाड़ा से सामने आया है । यहां कुछ 40-50 बदमाशों की और से एक घर में घुस कर जम के तोड़ फोड़ की गई। वारदात के समय घर पर कोई मौजूद नहीं था । इसी लिए कोई जानी नुकसान नहीं हुआ।
बदमाशों की तरफ से घर के दरवाजे ओर बाहर खड़ी गाड़ी को भी तोड़ा गया । फिर वह वहां से चले गए। जिस के बाद वह रात के 2 बजे फिर वापिस आए । ओर उन के हाथ में तेजधार हथियार भी थे और उनकी तरफ से फिर तोड़ फोड़ की गई । जानकारी देते हुए इलाके के पार्षद बलवंत राय ने बताया के इस मामले में 15 दिन पहले ही पुलिस को शिकायत दे दी गई थी । लेकिन पुलिस की तरफ से कोई ठोस कदम नहीं उठाए गए । परिवार की तरफ से प्रशाशन से इंसाफ की गुहार लगाई गई है।

