जालंधर – ( मनदीप कौर)- पंजाब में चाइना डोर की बिक्री पर पूर्ण रूप से प्रतिबिंब होने के बावजूद भी चाइना डोर को बिक्री बहुत जोरा शोरा से की जा रही है । पर इस चाइना डोर के इस्तेमाल के गंभीर मामले भी सामने आने शुरू हो गए है।
ऐसा ही मामला जालंधर से सामने आया है । यहां एक नौजवान पतंग चढ़ा रहा था के अचानक से चाइना डोर उस के गले में फंस गई । जिस कारण उस के गले में गहरा घाव बन गया । घायल युवक को पहचान रुद्रवीर सिंह के रूप में हुई है ।
जानकारी के मुताबिक युवक के गले में गहरा जख्म होने के कारण उस को सांस लेने में परेशानी हो रही थी । जिस कारण उस को तुरंत ग्लोबल हस्पताल में ले जाया गया । यहां उस की हालत नाजुक बनी हुई है ।
वहां मौजूद दो डाक्टर का कहना है के रुद्रवीर के लिए अगले 24 से 48 घंटे बेहद नाजुक है । डॉक्टरों द्वारा इस की सर्जरी की जा रही है।
पर इस घटना के कारण एक बार फिर चाइना डोर के इस्तेमाल ओर चाइना डोर की बिक्री पर पूर्ण रूप से प्रतिबिंब लगाने की मांग उजागर हो रही है ।

