पंजाब – (मनदीप कौर)- पंजाब भर के थानों, पुलिस यार्डों और सड़कों पर खड़े जब्त किए गए वाहनों को हटाने के लिए राज्य सरकार ने बड़ा फैसला लिया है। स्थानीय सरकारों विभाग के मंत्री संजीव अरोड़ा ने आदेश जारी करते हुए कहा है कि सभी जब्त किए गए वाहनों को 30 दिनों के भीतर थानों से हटाया जाए।
आदेशों के अनुसार पुलिस को निर्देश दिए गए हैं कि जब्त किए गए वाहनों को शहरों से बाहर निर्धारित स्थानों पर भेजा जाए, ताकि थानों और पुलिस यार्डों में फैली भीड़ और अव्यवस्था को समाप्त किया जा सके। इसके साथ ही नगरपालिकाओं की जमीनों पर खड़े वाहनों को भी तुरंत हटाने के निर्देश दिए गए हैं।
सरकारी आंकड़ों के मुताबिक पंजाब के 424 थानों में इस समय 75 हजार से अधिक जब्त किए गए वाहन खड़े हैं। इनमें सबसे अधिक संख्या उन वाहनों की है जो सड़क हादसों से जुड़े हैं और लंबे समय से थानों व पुलिस यार्डों में खड़े हैं।
पंजाब के थानों में खड़े जब्त वाहनों पर सरकार सख्त, 30 दिन में हटाने के आदेश
Leave a comment
Leave a comment

