पंजाब- (मनदीप कौर)- पंजाब के पंजाबी सिंगर अर्जन ढिल्लो के घर सोग की लहर फैल गई है । जानकारी के मुताबिक सिंगर अर्जन ढिल्लो के पिता का निधन हो गया है। गायक अर्जन ढिल्लो के पिता बरनाला के भदौड़ गांव के रहने वाले थे ।
जहां एक साइड लोहड़ी के पवन त्यौहार की गांव में तैयारियां चल रही है । वहीं सिंगर के पिता का निधन हो जाने के बाद पूरे गांव में सोग की लहर दौड़ गई है। जानकारी के मुताबिक आज गायक के पिता को सपुर्द -ए -खाक किया जाए गा। इस दौरान पंजाबी इंडस्ट्री में सोग की लहर दौड़ गई है।

