जालंधर -( मनदीप कौर)- जालंधर के ट्रांसपोर्ट RTA (रीजनल ट्रांसपोर्ट अथॉरिटी) रवींद्र सिंह गिल की मौत की खबर सामने आई है । बताया जा रहा है के उन का शव उन के घर के बाथरूम से बरामद हुआ है। बता दे के रवींद्र सिंह गिल जालंधर हाइट्स में अपने फ्लैट में रहते थे । उनकी मौत की वजह हार्ट अटैक बताई जा रही है । RTA रवींद्र सिंह गिल की मौत की खबर पुलिस को दे दी गई है । पुलिस ने मौके पर पहुंच के रवींद्र सिंह गिल ने शव को का के में ले कर सिविल हस्पताल को मोर्च में रखवा दिया है ।
बताया जा रहा है के RTA रवींद्र सिंह गिल के पास चंडीगढ़ के हेड ऑफिस का चार्ज था। लेकिन उन्हें जालंधर के RTA का एडिशनल चार्ज दिया गया था । मामले की जानकारी देते हुए पुलिस अधिकारी ने बताया के RTA के गनमैन की तरफ से रवींद्र सिंह गिल का शव बाथरूम में देख कर पुलिस को सुचित किया गया है ।
पुलिस की तरफ से आगे की कारवाई की जा रही है ।

