जालंधर -(मनदीप कौर )- जालंधर के वेस्ट हल्के में चोरी की वारदाते में बढ़ोतरी होती जा रही है । आए दिनी कोई न कोई चोरी जा फिर लुट खोह की वारदात सामने आ ही जाती है । ऐसा ही एक मामला बावा खेल से सामने आ रहा है । यहां एक्टिवा सवार बदमाशों की तरफ से यह महिला का फोन फोन लूटने वारदात सामने आई है ।
मामले की जानकारी देते हुए यह निहंग सिंह ने बताया के बावा खेल नहर पर एक महिला खड़ी थी। उस के हाथ में Android फोन था। उसी के पीछे एक्टिवा पर सवार 3 लुटेरे भी खड़े थे । निहंग सिंह ने बताया के जैसे ही लुटेरे फोन को शीन कर भागने लगे तो उन की तरफ से उस लुटेरों को टकर मारी गई । टक्कर से तीनों लुटेरे नीचे गिर गए । जिन में से 2 लुटेरे भीड़ का फायदा उठा कर वहां से भाग गए । जब की यह वहां भीड़ के हाथ लग गया।
जब भीड़ की तरफ से उस से सख्ती से पूछ ताश की गई तो उस ने बताया के वह तीनों हमीरे के रहने वाले है । उस यहां पर वारदात को अंजाम देने आए थे । लुटेरे ने बताया के उन पर पहले भी 2 चोरी की पर्चे कपूरथला और सुभानपुर थाने में दर्ज है ।
वहां मौजूद लोगों की तरफ से पुलिस को सूचित किया गया । पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और आगे की कारवाई की जा रही है । बता दे के महिला का फोन अभी तक बरामद नहीं सका है ।

