अमृतसर – (मनदीप कौर)- इस समय की सब से बड़ी खबर अमृतसर से सामने आ रही है। यहां पुलिस की ग्रिफ्ट से एक नामी गैंगस्टर भागने में कामयाब हो गया।
दरअसल मामला अमृतसर के गुरु नानक हस्पताल में एक मनी प्रिंस नाम गैंगस्टर इलाज के लिए दाखिल था । जिस का कुछ दिन पहले ही पुलिस की तरफ से एनकाउंटर किया गया था। एनकाउंटर दौरान मनी प्रिंस नाम के गैंगस्टर को गोली पैर में लगी । जिस के बाद उस को शहर के सरकारी हस्पताल गुरु नानक में इलाज के लिए दाखिल कराया गया। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक मनी गैंगस्टर इलाज के दौरान ही फरार हो गया था। पर अभी तक इस बात की कोई वो आधिकारिक पुष्टि नहीं को गई है ।
मनी प्रिंस गैंगस्टर के फरार होने की खबर के कारण पुलिस पुलिस प्रशासन में हड़कंप मच गया है। एक गैंगस्टर का पुलिस की ग्रिफ्ट से इलाज के दौरान फरार हो जाना ,पुलिस के पहरे ओर हस्पताल की विवस्था पर बड़े सवाल खड़े कर रही है ।
बताया जा रहा है के मनी प्रिंस पर अमृतसर , तरन तारन और अन्य शहरों में कई बड़े और गंभीर मामले दर्ज हैं। ओर काफी लंबे सैम से पुलिस को वांछित सूची में था । पुलिस की तरफ से हस्पताल के CCTV फुटेज खंगाले जा रहे है । अपराधी का जल्द से जल्द पता लगाया जा सके । पुलिस ने अपनी विशेष टीमें संगठित की है । पूरे मामले की गहनता से जांच की जा रही है ।

