पंजाब – (मंदीप कौर)- पंजाब में बढ़ती शीत लहर को देखते हुए शिक्षा मंत्री डॉ हरजोत सिंह बैंस ने स्कूलों के लिए नए आदेश जारी किए है । जारी आदेशो के अनुसार सारे सरकारी और प्राइवेट स्कूल 13 जनवरी तक बंद रहे गे। अब सारे स्कूल 14 जनवरी को ही खुलेगे। यह जानकारी डॉ हरजोत बैंस ने अपने ट्वीट अकाउंट के जरिए दिया है।

बता दे के पिछले आदेशो के 8 जनवरी को स्कूल खुलने थे । यह नए आदेश स्कूल खुलने से एक दिन पहले लिया गया है ।

