जालंधर -( मनदीप कौर)- जालंधर में लूट खोह की वारदाते बढ़ती ही जा रही है । ऐसा ही एक मामला कैंट के सब्जी मंडी रोड से सामने आई है । यहां कुछ बदमाशों की तरफ एक महिला का पर्स छीन लिया गया। यह घटना दिल्ली के मार्बल व्यापारी शंकर सिंह की पत्नी शालू के साथ घटी। इस घरलत्न को अंजाम देने के बाद बदमाश मौके से फरार हो गए। बताया जा रहा है के यह दोनों लुटेरे बाइक पर सवार हो कर आए थे । यह सारी घटना वह लगे सीसीटीवी में कैद हो गई । जिस में साफ तौर पर लुटेरों को पर्स छीन कर भागते हुए देखा जा सकता है ।
पीड़ित के अनुसार पर्स में 35 तोले सोना जिस की कीमत 50 -55 लाख की है । और साथ में 1.5 तक की नगदी भी थी । व्यापारी के अनुसार पर्स में नगदी और सोने के इलावा कुछ जरूरी दस्तावेज भी थे और अंधेरा काफी ज्यादा होने के कारण उनकी पत्नी मोटरसाइकिल का नंबर भी नहीं देख सकी। शंकर सिंह ने बताया के वह अपनी बहन से मिले जालंधर आए थे । जो जालंधर के संसारपुर कैंट में रहती है । 1 जनवरी को उन्हों ने पारिवारिक शादी समारोह खत्म किया और हिमाचल चले गए । ओर वह से सीधा खरीदारी करने के लिए जालंधर कैंट आ गए । जहां उन्हों ने गाड़ी को साइड पर लगा कर लॉक कर दिया,ओर खुद बाजार में चले गए ।
जब वह रात को 8 बजे के करीब वापिस ऑटो स्टैंड की तरफ जाने लगे तो जब वह एक ढाबे पास पहुंचे तो पीछे से आए 2 मोटरसाइकिल सवार बदमाश उनकी पत्नी से उस का पर्स छीन कर फरार हो गए । घटना की सूचना पुलिस को दे दी गई है । ओर पुलिस की तरफ से मामले की जांच की जा रही है ।

