फगवाड़ा – ( मनदीप कौर)- पंजाब में रोजाना ही गोली बड़ी की वार डॉट बढ़ती ही जा रही है । ऐसा ही एक मामला फगवाड़ा से सामने आया है। जिस ने पुलिस की कारगुज़ारी पर बड़े सवाल खड़े कर दिए है। मामला फगवाड़ा का है। जहां सुधीर स्वीट शॉप पर कुछ हमलावरों की तरफ से गोली बारी की गई है । गनीमत यह रही के इस फायरिंग में किसी का जानी नुकसान नहीं हुआ । हमला वारों की तरफ से 7-8 राउंड फायर किए गए है । जानकारी के मुताबिक आज सुबह 6.45 पर दुकान खुलने के महज 15 मिनट बाद ही इस वारदात को अंजाम दिया गया है ।
वारदात के तुरंत बाद मौके पर पूर्व केंद्रीय मंत्री सोम प्रकाश मौके पर पहुंचे जिन्हो ने पुलिस प्रशासन की कारगुज़ारी के ऊपर बड़े सवाल खड़े किए है । साथ में ही इस घटना की सूचना पुलिस को दे दी गई । पुलिस मौके पर पहुंच कर घटना की जांच में जुट गई ।पुलिस का कहना है के वह आस पास के CCTV कैमरा खंगाल रहे है । फिलहाल पुलिस वारदात के कारणों का पता लगा रही है। और मुजरिमों की पहचान की जा रही है ।
जानकारी के अनुसार इस वारदात को 3 बदमाशों की तरफ से अंजाम दिया गया है जो एक्टिवा पर सवार हो कर आए थे। दुकानदार के बयानों के आधार मामला दर्ज कर लिया गया है । बता दे आज मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान लवली यूनिवर्सिटी में दौरे के लिए आने वाले है । उस से पहले फायरिंग होनी पुलिस प्रशासन के रूल रेगुलेशन पर बड़े सवाल खड़े कर रही है ।
दुकान के मैनेजर के बयानों के अनुसार हमलावर दुकान के बाहर यह पर्ची भी फेंक कर गए है । पुलिस इस मामले को फिरौती के मामले से भी जोड़ रही है। पर इस बात की अभी कोई पुष्टि नहीं हुई है । SP का कहना है के हमलावरों को पकड़ने के लिए टीमें बनाई गई है। जल्द से जल्द हमलावरों को पकड़ किया जाए गा ।

