फतेहगढ़ साहिब – ( मनदीप कौर )- इस समय की सब से बड़ी और दुखदाई खबर पंजाब के फतेहगढ़ साहिब से सामने आ रही है। यहां 12 कक्षा के छात्र की दोस्तों की तरफ से बेरहमी से कत्ल कर दिया । जानकारी के मुताबिक ख़माना के बाजार में सोमवार को रात 8 बजे कुछ दोस्तो के बीच किसी बात को ले कर छोटी सी बहस हो गई । और देखते ही देखते यह छोटी सी बहस ने खूनी रूप धारण कर लिया ,ओर दोस्तो ने उस पर तेजधार हथियार ( किरच) से वार कर दिया । मृतक की पहचान मनिंदर सिंह उर्फ मान के रूप में हुई है।
जानकारी देते हुए मृतक के रिश्तेदार ने बताया के वह घटना स्थल से कुछ ही दूरी पर मौजूद था। लेकिन जब वह शोर सुन कर वहां पहुंचा तो जब उस ने मौके पर पहुंच कर देखा तो तब तक मनिंदर की मौत हो चुकी थी । मनिंदर परिवार स्कूल में +2 पड़ता था । वह अपने मां बाप का इकलौता बेटा था ।
मृतक के पिता के भाई सुरिंदर सिंह शिंदा ने बताया के उनके परिवार में शादी का माहौल था । इसी के चलते वह खरीदारी करने के लिए खन्ना रोड पर खड़ा था । इसी दौरान उनको शोर सुनाई दिया ।जब वह घटना स्थल पर पहुंचे तो उन्हों ने देखा के उनके भतीजे की मौत हो चुकी है । पुलिस ने अब तक इस मामले में 2 नौजवानों को गिरफ्तार किया है । ओर आगे इस मामले में जांच की जा रही है ।

