जालंधर – (मंदीप कौर )- इस समय की सब से बुरी खबर जालंधर के शाहकोट से सामने आ रही है । यहां विदेश से वापिस लौट रहे व्यक्ति की सड़क दुर्घटना में मौत हो गई।जब की साथ के दोस्त को गंभीर चोटे आई है जिस को जालंधर के हस्पताल में रेफर कर दिया गया है ।
जानकारी के मुताबिक मृतक दीपक शर्मा पुत्र जगजीत राव निवासी कोटला सूरज मल शाहकोट जो आज सवेरे दुबई से अपने घर शाहकोट वापिस जा रहा था । इस दौरान तेज रफ्तार से आ रही कार गांव नेहलूवाल के सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्कूल के पास से आ रही स्विफ्ट कार से टकराने के बाद यह ट्रक से जा टकराई । जिस के बाद कार बेकाबू हो कर यह पेड़ से जा टकराई । जिस में दीपक शर्मा की मौके पर हो मौत हो गई । जब की दूसरा दोस्त गंभीर रूप में जख्मी हो गया । जिस को जालंधर रेफर किया गए है । जब की तीसरे दोस्त को मामूली छोटे आई है।
मृतक के जीजा ने बताया के दीपक आज सुबह अमृतसर एयरपोर्ट पर पहुंचा और घर फोन कर के बताया के वह खुद ही बस में गांव घर आ जाए गा । इस के बाद दीपक की तरफ से अपने दोस्तों वंश अरोड़ा और साहिल अरोड़ा को इंडिया आने की बात बताई । तो दोस्त जिद करके दीपक को घर वापिस लाने के लिए एयरपोर्ट चले गए। मृतक दीपक खुद भी दुबई में ड्राइवरी करता था तो वह खुद ही गाड़ी चलाने लगा । वह गाड़ी इतनी तेजी से चला रहा था के सामने से आ रही स्विफ्ट कार उस को दिखाई हो नहीं दी । स्विफ्ट कार से टकराने के बाद गाड़ी इक ट्रक से टकरा गई ।
जिस के बाद गाड़ी पेड़ से जा टकराई । इस दुर्घटना में जब लोगों ने इनको बाहर निकालने लगे । जिस में दीपक की मौके पर ही मौत हो गई । जब की दोस्त वंश अरोड़ा गंभीर जख्मी हो गया । जिस को जालंधर रेफर किया गया। इस के बाद एक और दोस्त साहिल अरोड़ा को मामूली चोटे आई है । दीपक की लाश को पुलिस ने नाकोदर की मोर्च में रखवा दिया है । थाना लोहिया की पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है । और दुर्घटना की जांच कर रही है ।

