लुधियाना – ( मनदीप कौर)- पंजाब में लगातार गोली बड़ी की वारदातों का ग्राफ बढ़ता ही जा रहा है । ऐसा ही एक मामला लुधियाना से सामने आया है । यहां कुछ नकाबपोश बदमशों की तरफ से यह लग्जरी गाड़ियों के शोरूम को अपना निशाना बनाया है ।
मामला लुधियाना के मुल्लापुर के बद्दोवाल इलाके का है । यहां बदमाशों की तरफ से रॉयल लिमो नामक शोरूम के बाहर गोलियां चलाई गई। यह गोलियां शोरूम के बाहर खड़ी लग्जरी गाड़ियों को लगी है। जिस कारण वह क्षतिग्रस्त हो गई । गोलियां चलाने के बाद वह बदमाश शोरूम के बाहर कुछ पर्चियां फेंक कर चले गए । जिस पर गैंगस्टर मोहब्बत रंधावा और पवन शौकीन लिखा हुआ था । घटना के तुरंत बाद पुलिस को सूचित किया गया।
इस रॉयल लिमो शोरूम के मालिक परमिंदर और तलविंदर है। इस वारदात के समय वहां पर मौजूद कर्मचारियों सतनाम,निर्मल,और गुरप्रीत ने बताया के आज सुबह करीब 10.30 बजे वह तीनों शोरूम में मौजूद थे । इस दौरान 2 नकाबपोश हमलावर वहां पर पहुंच ओर ताबड़तोड़ गोलियां चलानी शुरू कर दी । दोनों बदमाशों की तरफ से शोरूम के बाहर खड़ी गड़ियों को निशाना बनाया गया ।
कर्मचारियों के अनुसार हमलावर मुल्लापुर की तरफ से आए । ओर फायरिंग करते हुए लुधियाना की तरफ भाग गए । इस के बाद वह फिर रॉन्ग साइड से आए और फायरिंग करते हुए गांव देतवाल की तरफ भाग गए । अचानक गोलियों की आवाज सुन कर वह दहशत का माहौल बन गया । ओर सभी लोग इधर उधर भागने लगे ।
मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और पर्चियों को कब्जे में ले लिया। मामले को जानकारी देते हुए DSP वरिंदर सिंह खोसा ने बताया के आज करीब 10.30 बजे उनको कंट्रोल रूम में सूचना मिली थी के रॉयल लिमो नाम के शोरूम में फायरिंग हुई है । हम ने मौके पर पहुंच कर जांच शुरू कर दी है । ओर खाली खोल भी बरामद किए है । पुलिस का कहना है के प्राथमिक जांच में यह मामला रंगदारी का लग रहा है । बाकी शोरूम के मालिकों से बात कर के पता लगाया जा रहा है के कही उनकी किसी से दुश्मनी तो नहीं।

