जालंधर – (मनदीप कौर)- जालंधर द वेस्ट हल्का हमेशा ही चर्चा में रहने वाला हल्का बन गया है । जहां चोरी , लुट खोह, मार- पीट, नशा जेसी चीजे आम हो गई है। ऐसा ही एक मामला वेस्ट हल्के के बाबू लाभ सिंह नगर से सामने आया है । यहां बाबू लाभ सिंह नगर के गंदे नाले के पास खंभा लगाने को ले कर विभाग कर्मियों और स्थानक लोगों में झगड़ा हो गया। आरोप है के खंभे को ठीक करने के लिए वहां लगाई पौड़ी को लेकर यह सारा विवाद खड़ा हुआ ।
यह विवाद इतना बढ़ गया के 2- 3 लोगों द्वारा बिजली कारणों पर तेजधार हथियारों से हमला कर दिया गया । जिस में इस व्यक्ति का कान कट गया । इस घटना के बाद उस व्यक्ति को इलाज के लिए सिविल हस्पताल में भर्ती कराया गया । जिस के बाद जख्मी को सेक्रेड हस्पताल में ले जाया गया । जा उस का प्राथमिक उपचार करने के बाद किसी ओर हस्पताल में रेफर कर दिया गया ।
वहां मौजूद लोगों के द्वारा पुलिस को सूचित किया गया । पुलिस ने मौके पर पहुंच कर जांच शुरू कर दी गई है । पुलिस का कहना है के जांच के बाद बनती कारवाई की जाएगी।

