लुधियाना – ( मंदीप कौर)- इस समय की सब से भयानक खबर लुधियाना से सामने आ रही है । यहां एक व्यक्ति को मार कर उस के टुकड़े बाल्टी में भर कर फेंक दिए गए। इस घटना को लेकर पूरे इलाके में दहशत का माहौल पाया जा रहा है । वहां मौजूद लोगों द्वारा इस घटना की सूचना पुलिस को दे दी गई । ओर पुलिस ने मौके पर पहुंच कर शव को ढक दिया । और मामले की जांच की जा रही है । लोगों ने शक कत्ल का जताया है । पर पुलिस का कहना है के मौत हार्ट अटैक से हुई है ।
मृतक की पहचान दविंद्र के रूप में हुई है । मृतक दविंदर के भाई जतिंदर सिंह सोनी ने बताया के दविंदर उस का कजन भाई था । जो के मुंबई में कंप्यूटर का काम करता है । और 3 दिन पहले ही पंजाब लुधियाना आया था और उसी दिन का गायब था । जब उस की तलाश की गई तो वो कही नहीं मिला । जब आस पास के CCTV देखे गए तो वो अपने दोस्त के घर जाता हुआ दिखाई दिया।
पर वापिस आता हुआ नहीं दिखाई दिया। सुबह किसी ने खाली प्लाट के बारे में बताया जब उन्हों ने वहां जा कर देखा तो वह उस को दविंदर के बूट मिले । जब आगे जा कर देखा तो भाई की लाश टुकड़ों में मिली । उस का सिर धड़ से अलग था और बाजू भी धड़ से अलग थी । उस का सिर बाल्टी में भरा हुआ था । जब वह आरोपी के घर गए तो आरोपी का परिवार फरार हो चुका था ।
जब उन्हों ने CCTV कैमरा चेक किया तो पता चला के आरोपी रात के 12 बजे घर से मोटरसाइकिल पर निकला और कुछ ले कर जा रहा है । आरोपी ने 3 बार ऐसा किया । जिस से उनको शक है के उनके भाई की हत्या की गई है । पीड़ित परिवार ने पुलिस से इंसाफ की गुहार लगाई है । पुलिस आरोपियों की भाल कर रही है ।

