जालंधर – (मनदीप कौर)- थाना रामा मंडी के अधीन आती रविदास कॉलोनी में इक युवक का कत्ल कर दिया गया। मृतक की पहचान आशु उम्र 20 साल निवासी रविदास कॉलोनी के रूप में हुई है। इस घटना के बाद इलाके में दहशत का माहौल बन गया ।
बताया जा रहा है के आशु डेढ़ महीना पहले ही जेल से बाहर आया था। और पिछले 3 दिन से आशु घर में ही सोया हुआ था । लेकिन आज अचानक सुबह 4 बजे आशु की अपने किसी दोस्तों के साथ कहा- सुनी हो गई । जिस के बाद बात इतनी बढ़ गई के उक्त युवकों की तरफ से आशु के पेट में चाकू मार कर उस का कत्ल कर दिया। आशु का ज़्यादा खून बहने के कारण इस की मौत हो गई ।
हमलावर वारदात को अंजाम देने के बाद मौके से फरार हो गए । मृतक के परिवार का कहना है के आशु का यह भाई विदेश में रहता है । पुलिस का कहना है के परिवार के बयान दर्ज कर लिए गए है। बयानों के आधार पर आगे की कारवाई की जाए।
मृतक के पिता आशु ने कहा के 2 दिन पहले आशु और उस के दोस्त घर पर आए । 2 दिन बाद आशु के पिता ने अपने बेटे को उस के दोस्तों को घर भेजने के लिए कहा । तो आशु का कहना था के उस के दोस्तों ने सिर्फ आज रात ही रुकना है । तो उस के पिता ने आशु को नीचे आ कर सोने के लिए कहा। पर आशु की तरफ से उस को मन्ना कर दिया गया । पर जब सुबह 9 बजे के करीब आशु के पिता शत पर सिलेंडर लेने गया तो देखा आशु खून से लथ पथ पड़ा हुआ था। और उस की मौत हो चुकी है।

