जालंधर – (मनदीप कौर)
जालंधर में नशे की ओवरडोज़ से युवाओं की मौत का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। ताजा मामला जालंधर के बस्ती दानिशमंदा क्षेत्र से सामने आया है, जहां नशे की ओवरडोज़ के कारण 25 वर्षीय युवक की मौत हो गई।
मृतक की पहचान विकास उर्फ कनु, पुत्र विनोद कुमार के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि विकास एक फैक्ट्री में मजदूरी करता था और गलत संगत के चलते नशे की लत का शिकार हो गया। परिजनों के अनुसार नशे की अधिक मात्रा लेने के कारण उसकी मौत हो गई।
गौरतलब है कि आम आदमी पार्टी की सरकार को सत्ता में आए लगभग पांच साल हो चुके हैं और बीते तीन वर्षों से “युद्ध नशे विरुद्ध” अभियान चलाया जा रहा है। पुलिस द्वारा समय-समय पर नशा तस्करों की गिरफ्तारी की जाती है, लेकिन इसके बावजूद नशे से होने वाली मौतों पर अंकुश नहीं लग पा रहा है।
स्थानीय लोगों का कहना है कि बड़े नशा तस्कर अब भी पुलिस की पकड़ से बाहर हैं और कार्रवाई केवल दिखावे तक सीमित है। इसका खामियाजा आम लोगों को अपने परिवार के सदस्य खोकर भुगतना पड़ रहा है।
यह मामला बस्ती दानिशमंदा के वार्ड नंबर 54 का है, जहां कुछ दिन पहले ही “युद्ध नशे विरुद्ध” अभियान के तहत रैली भी निकाली गई थी। घटना के बाद मृतक के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है और उन्होंने प्रशासन से न्याय की मांग की है।

