जालंधर – (मनदीप कौर)- अपरा बाईपास रोड के नजदीप एक तेज रफ्तार गाड़ी ने एक पैदल जा रहे व्यक्ति को टकर मार दी। इस घटना में व्यक्ति गंभीर रूप में जख्मी हो गया। जख्मी की पहचान गोपाल निवासी इंद्रा कॉलोनी अपरा अपने घर के बाहर बाईपास पर पैदल जा रहे थे । तभी पीछे से आ रही एक तेज रफ्तार गाड़ी ने उस को टकर मार दी । जिस के कारण गोपाल कई फीट आगे जा कर गिरा। जिस के चलते वह गंभीर जख्मी हो गया।
जिसे इलाज के लिए तुरंत अपरा सिविल हस्पताल में भर्ती कराया गया। यहां उनकी हालत हो देखते हुए फिलौर रेफर किया गया । यहां हालत गंभीर होने के कारण जख्मी व्यक्ति को कपूरथला सिविल हस्पताल में भर्ती कराया गया । फिर भी उनकी हालत स्थिर न होने के कारण उस को अमृतसर हस्पताल में भेजा गया । वहां भी उनकी हालत गंभीर बनी हुई है।

