जालंधर – ( मनदीप कौर)- इस समय की बड़ी खबर प्रताप बाग से सामने आ रही है । यहां प्रताप बाग के पास पढ़ने शराब के ठेके पर अचानक आग लग गई । जब शराब के ठेके पर यह आग लगी तब वह काम करने वाला यह युवक ठेके के अंदर ही था । आग लगते ही उस व्यक्ति की तरफ से जोर जोर से शोर मचाया गया। जिस वजह से आस पास के लोग सतर्क हो गए ।
शराब पर लगी आग इतनी भयानक थी के उस का धुआं दूर दूर तक दिखाई देने लगा। जिस को वह से गुजर रहे लोगों ने देख कर दमकल विभाग की टीम को सूचित किया । दमकल विभाग की टीम ने मौके पर पहुंच कर सब से पहले ठेके के अंदर फंसे व्यक्ति को सुरक्षित बाहर निकाला। फिर बहुत ही मुश्कित के बाद आग पर काबू पाया गया ।
बताया जा रहा है के तब तक लाखों का समान जल कर खाक हो गया था। दमकल विभाग को टीम आग लगने के कारणों का पता लगा रही है। प्राथमिक जांच में सामने आया है के आग लगने की असली वजह शॉर्ट सर्किट बताई जा रही है ।

