जालंधर – ( मनदीप कौर)- जालंधर के विनय नगर में स्थित यह रबड़ की फैक्ट्री में आग लग गई । हवाएं तेज होने के कारण आग ने भयानक रूप ले लिया। जिस का धुआं दूर दूर तक देखा जा सकता था ।
आग लगने की सूचना मिलते हो फैक्ट्री के मालिक द्वारा दमकल विभाग को टीम को सूचित किया गया । दमकल विभाग की टीम द्वारा बहुत ही मुश्कित से आग पर काबू पाया गया।
आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है ।गनीमत यह रही के आग में कोई जानी नुकसान नहीं हुआ । आग लगने के कारण कितने का नुकसान हुआ है । यह अभी पता नहीं चल पाया है ।

