जालंधर – ( मनदीप कौर)- जालंधर के पास पड़ते लांबडा के गांव पुवारा पुली के पास एक युवकों का शव मिलने से इलाके में हड़कंप मच गया । लोगों ने इस घटना की सूचना पुलिस को दी । पुलिस मौके पर पर पहुंच कर शव को कब्जे में ले लिया और आगे की जांच शुरू कर दी है । बताया जा रहा है के विकी की उमर लगपग 20 साल के करीब है । उस की बाजू के पास नशे का इंजेक्शन और बगल में जूते रखे हुए मिले है ।
मृतका के शरीर पर रगड़ के निशान है और उस की एक बाजू पर भोला लिखा है । दूसरी पर सीता रानी,बिक्रम और गर्दन पर गिल नाम का टैटू बना हुआ है । पुलिस की तरफ से मृतक की पहचान के लिए अनॉसमेंट भी कारवाई है । पर उस की अभी तक पहचान नहीं हो पाई है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है ।
दूसरी तरफ DSP नरेंद्र सिंह औजला का कहना है के मात्रिका की शिनाख्त की कोशिश की जा रही है । पर अभी तक कुछ भी पता नहीं लग सका है । क्यों कि शव के पास से कोई भी कागज बरामद नहीं हुआ है। जिस से पुलिस को शिनाख्त में कोई मदद मिल सके । पुलिस का कहना है के उनको कंट्रोल रूम पर सूचना मिली थी के पुवारा में किसी युवकों की लाश पड़ी है । लंबड़ा को पुलिस फॉरेंसिक टीम के साथ क्राइम सीन पर पहुंची और जांच शुरू कर दी ।

