जालंधर-( मनदीप कौर )- पंजाब के मीडिया और पंजाब केसरी के खिलाफ आम आदमी पार्टी सरकार की दमनकारी नीति के विरोध में आज शेखा बाजार के व्यापारियों के बीच गुस्सा देखने को मिल रहा है । गुस्से में आए व्यापारियों की तरफ से आज शेखा बाजार को पूर्ण रूप में बंद कर के पंजाब सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है और डीसी दफ्तर के सामने रोष मार्च भी निकाला।
इस में हजारों व्यापारियों और समाजसेवियों सड़क पर उतर कर सरकार के खिलाफ कम कर नारेबाजी की और कहा कि मीडिया की आवाज को दबाने की कोशिश करना मतलब की लोकतंत्र की हत्या करना एक बराबर है । नारेबाजी के दौरान उन्हों ने आरोप लगाया है के सरकार आलोचनात्मक पत्रकारिता से डर कर मीडिया स्थानों को अपना निशाना बनाना रही है । जिसे किसी भी प्रकार से स्वीकार नहीं किया जाए गा । इस रोष मार्च में व्यापारियों का गुस्सा साफ तौर पर देखा जा सकता है । उन्हों ने कहा है के अगर सरकार मीडिया पर अपना दबाव बनाने की नीति बंद नहीं करे जी तो यह आंदोलन पंजाब भर में फैलाया जाए गा ।
जिस के बाद डीसी दफ्तर पहुंच कर प्रतिनिधिमंडल ने अपना मांग पत्र सौंपते हुए प्रेस की स्वतंत्रता की मांग की है । और सरकार को अपनी नीति बदलने को अपील की है । बता दे के इस रोष में सिर्फ शेखा बाजार ही नहीं जालंधर के कई और बाजार भी बंद रखे गए है ।

