लुधियाना – ( web desk)- लुधियाना पुलिस की तरफ से गोल्डी बराड़ के गैंग से जुड़े मॉड्यूल का पर्दाफाश किया है । पुलिस की तरफ से 3 हफ्तों में की गई कारवाई के दौरान 10 कारकूनों को हथियारों के समेत गिरफ्तार किया है । और विदेशी बने हुए हथियार जिस में 2 ऑस्ट्रेलियन ग्लॉक पिस्टल और 10 और आधुनिक हथियार बरामद किए है ।

यह स्मगलर पूरे पंजाब में कानूनहीनता फैलाने के लिए गैर कानूनी हथियारों की तस्करी ,कत्ल और जबरदस्ती फिरौती में शामिल थे । गिरफ्तार किए गए मुजरिमों के खिलाफ BNS की धारा और आर्म एक्ट धारा तहत मामला दर्ज किया गया है । यह सारी जानकारी डीजीपी गौरव यादव को तरफ से सांझी की गई है । और इन के बाकी साथियों को पकड़ने के लिए कारवाई जारी है ।

