जालंधर – (मंदीप कौर )- पंजाब में चाइना डोर की बिक्री ओर चाइना डोर के इस्तेमाल पर पूरी तरह से प्रतिबिंब लगाया गया था इस के बावजूद भी चाइना डोर की बिक्री पूरे जोर शोर से की गई । जिस की वजह से चाइना डोर के साथ होनी वाली वारदातों में भी बढ़ोतरी हुई है । ऐसा ही एक मामला जालंधर के पास पड़ते गांव लोहियां से सामने आ था है ।
यहां एक युवक को चाइना डोर के कारण 25 हजार हाई वोल्टेज की तारों से जोरदार झटका लगा है । जिस कारण उक्त नौजवान की हालत बहुत गंभीर बनी हुई है । बताया जा रहा है के रमनदीप चाइना डोर ओर पतंग लूटने की कोशिश कर रहा था । जैसे ही वो रेलवे ट्रैक पर पहुंचा तो हाई वोल्टेज तारो ने उस को अपने लपेट में ले लिया । ओर जोर से झटका दिया ,जिस कारण रमनदीप अचेत हो कर नीचे गिर गया।
जानकारी के मुताबिक मोहल्ला मुस्ताबाद रहने वाले युवक रमनदीप सिंह पुत्र दलजीत सिंह अपने घर के नजदीक जैसे ही चाइना डोर के साथ पतंग लूटने की कोशिश कर रहा था। वह पीछे पड़ते लोहियां -लुधियाना रेलवे ट्रैक के पास पहुंचा तो ऊपर से जा रही 25000 वोल्टेज की तारों ने रमन दीप को अपनी चपेट में ले लिया । जिस से रमनदीप 8 -9 फिट ऊपर की तरफ उछल कर नीचे गिरा ,जिस के बाद उस को आग लग गई। जिस को इलाज के लिए जोसन हस्पताल लोहियां ले जाया गया। यहां डॉक्टरों की तरफ से उस की हालत को देखते हुए जालंधर रेफर कर दिया गया।
डॉक्टर का कहना है के रमनदीप 80 % जल चुका है । जिस कारण उसकी हालत बहुत नाजुक बनी हुई है ।

