पंजाब – (मनदीप कौर)- पंजाब में लगातार बढ़ती ठंड को लेकर चंडीगढ़ शिक्षा विभाग की तरफ से स्कूली छुट्टियों के दौरान,छुट्टियों में बढ़ोतरी की गई है । बता दे के यह तीसरी बार स्कूल में छुट्टियां बढ़ाई गई है।
बता दे के कल जानी 14 जनवरी को स्कूल खुलने थे। लेकिन अब इन को बड़ा कर 17 जनवरी तक किया गया है। जानी 18 जनवरी को आम की तरह स्कूल खुलेगे।

