नवांशहर -( मनदीप कौर )- इस समय की सब से बड़ी खबर नवांशहर से सामने आ रही है । यहां नवांशहर पुलिस को तरफ से देर रात एक बड़ा एनकाउंटर किया गया है । जिस में एक मुजरिम को गिरफ्तार कर के इलाज के लिए हस्पताल में भर्ती किया गया है । जहां दूसरा गुर्गे भागने में कामजाब हो गया ।
मामले की जानकारी देते हुए DSP राज कुमार ने बताया के यह गुर्गे नवांशहर के एक मशहूर व्यापारी से फिरौती की मांग कर रहे थे । जिस की शिकायत व्यापारी की तरफ से पुलिस को दी गई थी । इस मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने इस मामले की जांच शुरू की ।
जिस में पुलिस को आशंका थी के यह गुर्गे किसी वारदात को अंजाम जरूर देंगे । जैसे ही यह बदमाश अपनी मोटरसाइकिल पर सवार हो कर देर रात व्यापारी को दुकान पर गोलियां चलाने आए । तो पुलिस ने इन को धर लिया।
बदमाशों की तरफ से पुलिस पर भी गोलियां चलाई गई । पुलिस ने भी जवाबी कार्रवाई करते हुए 5 -6 राउंड फायर किए। जिस में एक गर्ग के पैर में 2 गोलियां लगी। जिस से वो जख्मी हो गया ओर वहीं गिर गया।
लेकिन दूसरा बदमाश भागने में कामजाब हो गया । जिस की पुलिस तलाश कर रही है ।
इस सारी कारवाई के समय DSP और SSP मौके पर मौजूद रहे । जानकारी के मुताबिक यह दोनों बदमाश तरन – तारन के निवासी है । और इस के कब्जे से 2 पिस्टल भी बरामद किए गए है ।
बताया जा रहा है के इन गुर्गों की तरफ से ही कल लुधियाना में गोलीबारी की वारदात की अंजाम दिया गया था ।
पुलिस आगे की कारवाई कर रही है ।

