जालंधर – ( मंदीप कौर)- जालंधर की PPR मार्किट हमेशा ही विवादों में रहने वाली मार्किट है । जहां शराब और हुका बहुत ही जोरो शोरों से परोसा जाता है । यहां पुलिस रोजाना चैकिंग तो करती है । फिर भी कुछ लोग प्रशाशन को नजर अंदाज कर के अपनी मन मर्जी से हुका और शराब लोगो को परोसते है ।
ऐसा ही एक मामला देर रात प्यार से सामने आया है यहां पुलिस की तरफ से रिपब्लिक हुका बार में रेड की गई । थाना 7 की पुलिस की तरफ से इस रेड में 2 लोगों को गिरफ्तार किया गया है । बताया जा रहा है के पुलिस को सूचना मिली थी के PPR मार्किट में स्थित रिपब्लिक हुका बार में खुलेआम हुक्का परोसा जा रहा है । पुलिस ने देर रात रेड की तो हुका बार के मालिक समेत 2 अन्य लोगों को गिरफ्तार किया गया है ।
पुलिस को रेड की जगह से हुक्का,शराब की बोतले और अन्य नशीला समान बरामद हुआ है । बता दे के यह बार यह राजनीतिक नेता ने अपने दामाद को खुलवा कर दिया है । जिस की शह से यह सारा गैरकानूनी काम हो रहा है ।

