जालंधर – ( मंदीप कौर) – जालंधर वेस्ट में नशे के खिलाफ चलाई गई मुहिम के तहत पुलिस तस्करों के घरों में आए दिन रेड कर रही है । वहीं बीती देर रात पुलिस की तरफ से मिट्ठू बस्ती में यह तस्कर के घर पर रेड की गई । जिस में पुलिस को 1 पेटी शराब और 10 बोतल अलग शराब बरामद हुई है ।
बता दे एक्साइ टीम ने मौके पर पुलिस को सूचित किया और मौके पर व्यक्ति की गिरफ्तारी की गई । आरोपी की पहचान निका निवासी मिट्ठू बस्ती के रूप में हुई है ।
पुलिस का कहना है के आरोपी के खिलाफ पहले भी शराब के 4- 5 पर्चे दर्ज है । आरोपी को कब्जे में ले लिया गया है । ओर पुलिस की तरफ से आगे की कारवाई की जा रही है ।

