गुरदासपुर – (मनदीप कौर )- इस समय की सब से चिंताजनक खबर गुरदासपुर से सामने आ रही है। यहां साबका सरपंच और मशहूर रेस्टोरेंट “चाय चूरी “के मालिक की तरफ से खुद को गोली मार ली गई हैं। यूरलह घटना उस समय हुई जब वह खुद अपने रेस्टोरेंट के अंदर मौजूद थे । जख्मी की पहचान मनप्रीत सिंह के रूप में हुई है ।
गोली लगने के तुंरत बाद जख्मी को इलाज के लिए हस्पताल में ले जाया गया। यह उनकी हालत नाजुक बनी हुई है । जानकारी मुताबिक यह रेस्टोरेंट अमृतसर हाइवे पर स्थित है ।घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची । और जांच शुरू कर दी गई है । पुलिस की तरफ से सुसाइड के कारणों का पता लगाया जा रहा है ।

