जालंधर – ( मनदीप कौर)-पंजाब पुलिस के द्वारा नशे के खिलाफ चलाई गई मुहिम के तहत जालंधर पुलिस ने एक छात्र तस्कर को ग्राफ्ट किया है ।जिस के कब्जे से पुलिस को 15 किलो 200 चरस बरामद हुई है । आरोपी को पहचान मोहम्मद तनवीर उमर 25 साल निवासी गांव बरियाही बस्ती , सहरसा ,बिहार के रूप में हुई है । आरोपी को पुलिस ने कोर्ट में पेश कर के 2 दिन का रिमांड ले लिया है । आरोपी के खिलाफ NDPS के तहत मामला दर्ज किया गया है ।
मिली जानकारी के मुताबिक रेलवे कॉलोनी के पास SHO रविंदर कुमार अपनी टीम के साथ चेकिंग कर रहे थे । इस दौरान बशीरपुरा के ओर से आ रहा एक युवक पुलिस को देख कर अपनी सफ़ेद रंग की बोरी फेंक के भागने लगा । तो पुलिस ने उस को शक के आधार पर पकड़ लिया। ओर जब उस की चेकिंग की गई तो उस से 15 किलो 200 ग्राम चरस बरामद हुई । सख़्ती से पुश ताश के बाद आरोपी ने माना के वो समाजशास्त्र में MA कर रहा है ।
पहले वह पंजाब से शराब की सप्लाई बिहार करता था । जिस के बाद उस के तर नेपाल से चल रहे चरस तस्करी से जुड़ गए । वह नेपाल से 15 किलो चरस पंजाब ले के आया था । और ग्राहक को सैंपल दिखाने के लिए 200 ग्राम ओर चरस दो गई। नेपाल से यूपी पहुंचा तो उस ने चार बैग से निकल कर बोरी में रख लिया । जालंधर पहुंच कर कस्टमर का लोकेशन मिलनी थी यह ग्राहक को सैंपल दिखाना था । आरोपी का कहना है के वह पहली बार पंजाब चरस ले कर आया है ।

