मोगा -( मनदीप कौर)-इस समय की सब से बड़ी खबर पंजाब के मोगा से सामने आ रही है । यहां कुछ बदमाशों को तरफ से इक नौजवान की गोलियां मार कर हत्या कर दी गई। यह घटना मोगा जिले के धर्मकोट के पास पड़ते गांव भिंडर कलां की है । इस घटना के बाद इलाके में दहशत का माहौल बन गया ।
जानकारी के मुताबिक मृतक की पहचान उमरसीर सिंह के रूप में हुई है । जो अपनी कार में सवार हो कर घर से मोगा ड्यूटी जाने के लिए निकला था । इस दौरान गांव में उस का सब के सामने गोलियां मार कर कत्ल कर दिया गया । इस घटना से पूरे गांव में दहशत का माहौल बनना हुआ है। घटना स्थल पर पुलिस पहुंच गई है और आगे की जांच कर रही है ।

