जालंधर – (मनदीप कौर)- बुधवार देर शाम 7 बजे एक इनोवा कार ने एक ऑटो को टक्कर मार दी । तकर इतनी भयानक थी के ऑटो पलट कर रोड की दूसरी तरफ चला गया । उधर से आ रही कार ने ऑटो को टकर मार दी और ऑटो में सवार 2 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई । जब की ऑटो चालक की देर रात इलाज के दौरान मौत हो गई। जब की 4 गंभीर घायल हो गए।
हादसे के तुरंत बाद SSF टीम मौके पर पहुंची और घायलों को हस्पताल में इलाज के लिए कैपिटल हस्पताल में भर्ती कराया गया।घायलों को पहचान खुशप्रीत,कर्मवीर, चितराम और विक्की निवासी गांव शेर ढोला शाहाबाद के रूप में हुई है । और मृतकों की पहचान प्रिंस और कारण निवासी गांव शेर ढोला शाहाबाद के रूप में हुई है।
जानकारी के मुताबिक ऑटो चालक सुनील कुमार सवारियां ले कर पठानकोट चौंक से बल्ला की तरफ जा रहा था । जैसे ही वो रायपुर के पास पहुंचा तो पीछे से इक इनोवा गाड़ी ने उस को टकर मार दी ।
दुर्घटना के बाद SSF टीम मौके पर पहुंच गई और क्षतिग्रस्त ऑटो को साइड पर करवाया ओर जाम को खुलवाया । फिर घायलों को हस्पताल में भर्ती करवाया है । जहां ऑटो चालक की मौत हो गई । थाना मकसूदां की पुलिस मौके पर पहुंच गई जिस के बाद वह जांच में जुट गई । थाना मकसूदां की पुलिस ने इनोवा गाड़ी को टांडा से बरामद कर लिया है । ओर कार चालक अभी तक फरार चल रहा है ।

