जालंधर – ( मनदीप कौर)- इस समय की सब से बड़ी खबर जालंधर के वेस्ट हल्के के बस्ती शेख से सामने आ रहा है । यहाँ एक युवक की तरफ से एक लड़की के शादी से मन्ना करने के कारण आत्महत्या कर ली गई । परिवार को इस वारदात का कमरे में जाने के बाद पता चला । परिवार ने बताया के एक लड़की के शादी से मन्ना करने के कारण उन का बेटा परेशान चल रहा था । जिस के चलते आज देर रात उस ने अपने कमरे के पंखे से फंदा लगा कर अपनी जीवनलीला समाप्त कर ली। वारदात के बाद परिवार ने आस पास के लोगों को इक्ट्ठा किया और पुलिस को सूचित किया।
सूचना मिलते ही थाना 5 की पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में ले कर सिविल हस्पताल की मोर्च में रखवा दिया । थाना 5 के प्रभावी यादविंदर सिंह ने बताया के उन्हें कंट्रोल रूम पर सूचना मिली थी के यह नौजवान की तरफ से आत्महत्या कर ली गई है । जिस के बाद वह टीम के साथ मौके पर पहुंचे और जांच में जुट गए।
पुलिस का कहना है के जांच के दौरान सामने आया है के युवक कपड़े का काम करता था और कुछ दिन पहले ही दिल्ली से लौटा था । उनके बेटे को एक लड़की के साथ दोस्ती थी और वह दोनों शादी करना चाहते थे । लेकिन लड़की के घरवालों के तरफ शादी करने से मन्ना कर दिया। जिस से परेशान हो कर लड़के ने पंखे से लटकर अपनी जीवनलीला समाप्त कर ली । थाना 5 को पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर आगे की कारवाई शुरू कर दी है ।

