जालंधर -( मंदीप कौर )- जालंधर में चोरियों की वारदाते रुकने का नाम ही नहीं ले रही । ओर कही न कही पुलिस प्रशासन भी इन को रोकने में कामजाब नहीं हो रहा । ऐसा ही इक मामला जालंधर वेस्ट के बाबू लाभ सिंह नगर से सामने आया है । जहां चोरों की तरफ से बाबू लाभ सिंह नगर गली नंबर 6 में स्थित बबल ज्वैलर्स की दुकान कु निशाना बनाया गया है ।
मामले की जानकारी देते हुए बबल ज्वैलर्स दुकान के मालिक ने बताया के रोजाना की तरह वह रात nu अपनी दुकान को बंद कर के घर चले गए थे ।
पर शुभ तड़क सार उन के पड़ोसी के पास उस के दोस्त का फोन आता है और बताया जाता है के बबल ज्वैलर्स की दुकान पर चोरी हो गई है । यह सारी बात पड़ोसी की तरफ से बबल ज्वैलर्स की दुकान के मालिक को बताई गई ।
जब उन्हों ने दुकान पर आ कर देखा तो दुकान का शटर टूटा हुआ था । जब वह अंदर गए तो तो देखा चोर सारा सोना और चांदी ले गए है । ओर सारे डिब्बे खाली कर के छोड़ दिए है ।
जब CCTV कैमरा देखा तो पता चला के चोरों के द्वारा रात 2 से 2.20 बजे के करीब इस वारदात को अंजाम दिया गया है । फुटेज में देखा के तकरीबन 7-8 व्यक्ति दुकान के अंदर दाखिल हुए और सारा समान वहां से ले गए ।
दुकानदार का कहना है के तकरीबन 50-60 लाख तक का उनका नुकसान हुआ है । जिस में 2 से 2.5 तोले सोना था और बाकी चांदी थी ।
पुलिस को शिकायत दे दी गई है।

