जालंधर-( मनदीप कौर)-चाइना डोर पर पंजाब में पूर्ण रूप से पाबन्दी लगने के बाद भी चाइना दूर की बिक्री पर रोक लगाने में पुलिस लगातार असफल होती नजर आ रही है। यही कारन है के बसंत पंचमी पर चाइना डोर की बिक्री और भी तेज़ हो जाती है। हलके पुलिस इस मामले में छोटे व्यापारियों पर पुलिस करवाई तो करती है पर बड़े कारोबारी की लगातार जारी रहती है।
ऐसा ही एक मामला जालंधर के नूरमहल से सामने आया है यहां नूरमहल पुलिस की तरफ से 20 गट्टू चाइना डोर के साथ 2 व्यक्तियों को ग्रिफ्तार किया है। जानकारी देते हुए पुलिस अधिकारी ने बताया के 2 जन्वरी को ASI जसपाल सेहत पुलिस पार्टी गश्त व चेकिंग के लिए मौजूद थे। इस दौरान उन को चाइना डोर के बारे में गुपत सुचना मिली थी।
जिस के बाद पुलिस ने चीमा कलां चौंक में नाकाबंदी की और कार नंबर PB 07 CK 5264 स्विफ्ट को रोका और कार सवार वरुण पुत्र विनोद कुमार निवासी बस्सी वाजीद,थाना हरियाणा,हुशिआरपुर और नरेश कुमार पुत्र मोहन लाल निवासी बस्सी वाजीद ,थाना हरियाणा ,जिला हुशिआरपुर के रूप में हुई है ।जब कार की तलाशी ली गई तो उस में से 20 गट्टू चाइना डोर के बरामद हुए। पुलिस ने दोनों आरोपियों को कब्जे में ले कर आगे की करवाई शुरू कर दी है।

